बोकारो, जून 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखण्ड प्लस 2 शिक्षक संघ ने सम्मान समारोह आयोजित कर सरकारी प्लस 2 विद्यालयों के इंटरमीडिएट जिला टॉपर्स को सम्मानित किया। सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के बोकारो जिला टॉप टेन में शामिल मेधावी छात्र-छात्राओं को मेमेंटो, सर्टिफिकेट व लेखनी देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले टापरों में कला संकाय के जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सागर कुमार प्रजापति, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रिया कुमारी, चतुर्थ स्थान पर काबिज प्रमोद कपरदार, छठा स्थान प्राप्त करने वाली पलक मुखर्जी व सप्तम स्थान प्राप्त करने वाले महेंद्र रजवार शामिल थे। वहीं विज्ञान संकाय में सरकारी प्लस 2 विद्यालयों के टापर्स को सम्मानित किया गया। जिनमें रुमा कुमारी को पांचवा स्थान के लिए, भाग्य श्र...