जमशेदपुर, फरवरी 23 -- पूर्वी सिंहभूम के प्लस टू स्कूलों में वोकेशनल की पढ़ाई में दो नए और कोर्स जोड़ी जाएंगे। इससे स्कूली विद्यार्थियों को हुनर संवारने का मौका मिलेगा। यह वोकेशनल कोर्स नौवीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चल रहे हैं, जिसमें पहले दो स्कूल बीपीएम प्लस टू हाईस्कूल बर्मामाइंस, आदिवासी प्लस टू स्कूल सीतारामडेरा शामिल हैं। इसके बाद पटमदा प्लस टू स्कूल में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू की गई है। इन स्कूलों में पहले से रिटेल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के कोर्स चल रहे हैं। यहां जल्द ही मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सहित आईटी कोर्स शुरू किए जाएंगे। स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोर्स के साथ मीडिया एंटरटेनमेंट और आईटी कोर्स भी विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार कर सकेंगे। आईटी के लिए शिक्षक रखे जा चुके हैं, जबकि मीडिया एंटरटेनमेंट के लिए शि...