छपरा, मार्च 10 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार से वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई। आदर्श मध्य विद्यालय रतनपुरा और कन्या मध्य विद्यालय बेनौत समेत अन्य स्कूलों में कक्षा एक और दो की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र ई-शिक्षाकोश से डाउनलोड कर छात्रों को बोर्ड पर लिखाया गया।आदर्श मध्य विद्यालय रतनपुरा में परीक्षा के सफल संचालन के लिए समन्वयक सह प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई। वहीं, कन्या मध्य विद्यालय बेनौत में एचएम व्यास सिंह की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई।हालांकि, एकमा प्रखंड में अब तक वीक्षक प्रतिनियुक्त कर...