धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए पूर्वाभ्यास परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। 25 सितंबर तक निर्धारित पूर्वाभ्यास परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद की ओर से जारी कर दिया गया है। यह पूर्वाभ्यास परीक्षा अर्द्धवार्षिक (एसए वन) परीक्षा के पहले ली जा रही है। एसए वन परीक्षा अक्तूबर में प्रस्तावित है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे व दूसरी पाली 12:30 बजे से शुरू होगी। प्रश्नपत्र पूर्वाभ्यास की तिथि से एक दिन पूर्व व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रश्नपत्र ब्लैक बोर्ड पर लिखा जाएगा। उत्तरपुस्तिका के लिए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए गए नोटबुक का प्रयोग किया जाएगा। कक्षा एक व दो के बच्चों की परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा तीन से आ...