गोरखपुर, अक्टूबर 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बनकटवा काली मंदिर इलाके में सड़क की सरकारी लाइट ठीक करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने एक दंपति और उनके छोटे बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के साथ महिला को भी चोटें आईं, जबकि महिला के पति की हालत गंभीर होने पर उन्हें आनंद लोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बनकटवा निवासी कृति शर्मा पत्नी अभिषेक शर्मा ने गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर बताया कि 12 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उनके पति सड़क पर लगी सरकारी लाइट को सीधा कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के संजय पांडेय, जंग बहादुर पांडेय, मोनू उपाध्याय, शैला पांडेय, लक्ष्मी उपाध्याय और प्रीति उपाध्याय ने गाली-गलौज ...