गोपालगंज, नवम्बर 3 -- विजयीपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के एक गैर मजरूआ तालाब को दबंगों ने विगत 22 अक्टूबर को जेसीबी मशीन से भरना शुरू किया। जब गांव के निर्भय सिंह ने मना किया तो मारपीट कर घायल कर दिया। छुड़ाने आए पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह को भी मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। साथ ही उसके गले से सोने की चेन निकाल ली और पॉकेट से 10 हजार रुपए निकाल लिए। दोनों जख्मी पिता-पुत्र का इलाज पीएचसी विजयीपुर में चल रहा है। मामले में योगेन्द्र सिंह, रोहित सिंह,अंजनि कुमार सिंह,पन्ने लाल सिंह एवं गोपाल कृष्ण सिंह के विरुद्ध मारपीट और चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...