देवरिया, जून 17 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी पोखरी पर अवैध कब्जे की एसडीएम से शिकायत की गई है। ग्रामीणों ने पोखरी से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। रामपुर कारखाना विकासखंड के सिधुवा ग्राम पंचायत निवासी इलाही अंसारी समेत आधा दर्जन लोगों ने एसडीएम सदर को शिकायती पत्र दिया है। दिए शिकायती पत्र के मुताबिक राजस्व अभिलेख में एक पोखरी सरकारी रूप से दर्ज है। गांव के ही कुछ लोगों ने पोखरी पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पोखरी का पैमाइश करा अवैध कब्जाधारियों से अतिक्रमण हटाकर पोखरी का सुंदरीकरण कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...