पटना, जून 20 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम पर लगभग सौ करोड़ रुपये खर्च होते हैं। आरोप लगाया कि सरकारी पैसे से राजनीतिक रैली की जा रही है। भीड़ इकट्ठा करने के लिए बिहार के लोगों की जेब से पैसा खर्च किया जा रहा है। बिहार के लोगों को अब पॉकेट मारने वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहिए। शुक्रवार को प्रदेश राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर तेजस्वी ने कहा कि चुनावी वर्ष में बार-बार आ रहे प्रधानमंत्री यह नहीं बता पा रहे हैं कि उन्होंने बिहार को क्या दिया। इसलिए वे जब अगली बार बिहार आएं तो अपना खर्च बताएं। केंद्र की योजनाओं में गरीब राज्य होते हुए भी बिहार को अब अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। बिहार के लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है। लोग पलायन करने को विवश हैं, लेकिन प्रधानमंत्री केवल हम ल...