शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- ददरौल। वन विभाग की सदर रेंज क्षेत्र के गांव सल्लिया के पास रोड किनारे बनी एक कालोनी के आगे खड़े सरकारी पेड़ों और काटकर मिट्टी पटान किए जाने के मामले में डीएफओ ने का संज्ञान लेते हुए जांच कर कड़ी कार्रवाई के लिए आदेशित किया है। मामले में वन क्षेत्राधिकारी सदर ने केवल धारा 33 के तहत केस काटकर इतिश्री कर ली थी। न तो जुर्माना लगाया गया और न ही वन पटरी को कब्जा मुक्त कराया गया है। गांव सल्लिया के पास स्थापित एक कालोनी के मुख्य द्वार पर कुछ सरकारी पेड़ खड़े थे। आरोप है कि कालोनी के निर्माणकर्ता ने इन्हें कटवाकर मिट्टी पटान करा दिया था। जिसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई थी। वन क्षेत्राधिकारी सदर शत्रुघन प्रसाद ने बताया कि मौके पर टीम भेजी तो पेड़ गायब मिले थे और मिट्टी पटी हुई थी। पाया गया कि कालोनाइजर ने आगे ...