हापुड़, मई 27 -- गढ़मुक्तेश्वर। मेला रोड पर स्थित वन विभाग की भूमि से हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों का कटान हो गया। तीन दिन से हो लगातार हो रहे अवैध पेड़ों के कटान से ग्रामीणों में रोष पनप गया और वन विभाग के खिलाफ हंगामा कर मिलीभगत का आरोप लगाया है। वहीं, वन विभाग तरह तरह की बातों में उलझाकर अपना बचाव करता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को वन विभाग का वन रक्षक सोनू कुछ लकड़ी ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर हरे भरे पेड़ों का कटान करा रहा था। तभी रेते वाली मढैया और खादर के ग्रामीण एकत्र हो गए और चोरी से हरे भरे पेड़ काटने वालों को घेराबंदी कर रोक लिया। इस दौरान वहां पर शीशम समेत कई अन्य प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कर ट्रेक्टर ट्राली में लादकर ले जाया जा रहा था, जिनको ग्रामीणों ने रोका और पुलिस को मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों द्वारा हंगामा ह...