हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- कालाढूंगी। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गुरुवार को कालाढूंगी उप कोषागार परिसर में सरकारी पेंशनरों के लिए एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य वृद्ध पेंशनधारकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा। शिविर में एलोपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। करीब एक सौ से अधिक पेंशनरों ने इस शिविर का लाभ उठाया। चिकित्सकीय टीम में डॉ. बीएस गुप्ता, दुर्गा कनवाल, दिव्यांशु शर्मा, सौम्या, आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. माला वर्मा, देव प्रकाश बहुगुणा, फुरकान अहमद शामिल रहे। इस दौरान उप कोषाधिकारी कृष्ण चंद्र भगत, सहायक अधिकारी सुनीता पुरोहित, अतुल बिष्ट, गोपाल राम शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...