उरई, दिसम्बर 31 -- कालपी। संवाददाता जल संस्थान के अवर अभियंता सोम प्रकाश के नेतृत्व में जल संयोजनों की चेकिंग तथा बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सरकारी पाइपलाइन से चोरी करके पानी का अवैध कनेक्शन चला रहे दो लोगों को पड़कर विभागीय कार्रवाई की गई है। विभाग के अधिशासी अभियंता सोम प्रकाश, उपखंड अधिकारी अवनीश यादव, अवर अभियंता कालपी वासित अली तथा कर्मचारियों की टीम ने राजघाट, दमदम, हरिगंज मोहल्ले में जल संयोजनों की डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता ने मोहल्ला राजघाट तथा दमदम में बिना अवैध कनेक्शन के सरकारी पाइप लाइन से घरों में चोरी का पानी इस्तेमाल करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए लोग कोई संयोजन प्रपत्र नहीं प्रस्तुत कर सके। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर पकड़े गए दो गृह स्वामियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।...