लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 31 -- सरकारी अस्पतालों में नियम कायदे ताक पर रखकर डाक्टर पर्चे पर तमाम जांचो के साथ अपना नाम लिख रहे है। शहर के अस्पताल रोड स्थित टीबी अस्पताल में तैनात डॉक्टर सरकारी पर्चे पर दवा के साथ ही विभिन्न जांच लिखकर दे रहे हैं। ऐसे में आने वाले गरीब मरीजों पर बाहर की दवा और जाचों कराने का बोझ बढ़ रहा है। गुरुवार को ऐसा ही एक पर्चा सामने आया। टीबी अस्पताल में इलाज दवा के साथ जांच और सेहत सुधारने को सरकार तमाम योजनाएं और मरीज के खाते में धन भेज रही है। वहीं दूसरी तरफ टीबी अस्पताल में तैनात डाक्टर का लिखा सरकारी पर्चा वायरल हो रहा है। इसमें तमाम जांचों के साथ डाक्टर ने अपना नाम भी लिखा है। मरीज का आरोप है कि सभी जांचे प्राइवेट पैथालांजी से कराने को कहा गया। दूसरी तरफ सभी लिखी जांचो की सुविधा सरकार अस्पताल में मौजूद है। टीबी अस्प...