गोपालगंज, जुलाई 14 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन ने फर्जी तरीके से सरकारी और सरकारी परियोजनाओं से संबंधित जमीन की जमाबंदी मामले में एक्शन लेना तेज कर दिया गया है। इस क्रम में विभिन्न अंचलों में सरकारी परियोजनाओं की जमीन की फर्जी जमाबंदी रद्द करने की कार्रवाई की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के तीन अंचलों में फर्जी तरीके से कई कट्टा जमीन की जमाबंदी करायी गयी थी। मामले में जांच व अन्य प्रक्रिया पूरी कर एडीएम राजेश्वरी पांडेय ने कार्रवाई करते हुए फर्जी जमाबंदी को रद्द कर दिया है। जिसमें हथुआ अंचल के मौजा सिंगहा के खाता नंबर 504, खेसरा नंबर 598 जिसका रकबा छह कट्ठा 11 धुर है। यह जमीन पंचायत सरकार भवन से संबंधित है। जिसकी जमाबंदी रामचंद्र सिंह की पत्नी जड़ावकली देवी ने करायी थी। इससे संबंधित जमाबंदी संख्या 1319 को रद्द ...