गंगापार, जून 29 -- शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम लकहर एवं शंकरगढ़ कस्बे में भू माफिया द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता रामानंद त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय राम सजीवन त्रिपाठी निवासी वार्ड नंबर 4 लाला का पुरवा ने तहसील प्रशासन व शंकरगढ पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार शंकरगढ़ के ही वार्ड नंबर 3 के एक निवासी ने जो नवीन परती और हड्वार श्रेणी की सरकारी भूमि है, उस पर बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। पीड़ित का कहना है कि उक्त भूखंडों का उपयोग प्रशासन द्वारा गोवंश दफनाने के लिए भी किया जाता रहा है, ऐसे में इस प्रकार की कब्जेदारी न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जनहित के लिए आरक्षित भूमि का दुरुपयोग भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...