गोपालगंज, फरवरी 20 -- - लोग जब भी करते हैं कॉल, मैसेज मिलता है- यह नंबर बंद है या नेटवर्क क्षेत्र में नहीं है - थानाध्यक्ष ने भी स्वीकार किया कि नेटवर्क की समस्या से कभी-कभी कॉल नहीं लगता कुचायकोट। एक संवाददाता पुलिस विभाग ने थानों में स्थायी मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे। ताकि पदाधिकारियों के तबादले के बावजूद आम जनता को शिकायत दर्ज कराने में कोई दिक्कत न हो। उद्देश्य यह था कि लोग कभी भी इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें। हालांकि, जमीनी हकीकत इससे अलग है। सरकारी स्तर पर दिए गए अधिकांश मोबाइल नंबर या तो बंद रहते हैं या फिर उन्हें रिसीव नहीं किया जाता। अगर कभी घंटी बजती भी है, तो जवाब नहीं मिलता। इससे आम नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज और विदेशों में रहने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। कुचायकोट के निवासी रविंद्र कुमार सि...