बदायूं, नवम्बर 21 -- वजीरगंज, संवाददाता। क्षत्रिय युवा सम्मेलन नगर के एक फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। शुभारंभ भगवान राम एवं क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह राठौर ने कहा कि क्षत्रिय समाज में युवाओं में फैल रही कुरीतियों को दूर करना होगा। मुख्य अतिथि मंडल उपाध्यक्ष बरेली क्षत्रिय महासभा समाजसेवी ठाकुर रवि प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए उसकी आर्थिक स्थिति ठीक होनी चाहिए। क्षत्रिय समाज के युवाओं को अगर सरकारी नौकरी न मिले तो प्राइवेट नौकरी करें, अपना व्यापार करें और आर्थिक रूप से मजबूत हों। मुख्य वक्ता ने कहा कि युवाओं में नशे की लत से दूर करना होगा। माता, पिता बच्चों को संस्कार सिखायें। समय-समय पर वार्तालाप करते रहें, स...