फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- पलवल, संवाददाता। सरकारी नौकरी लगवाने, झूठे केस दर्ज कराने व अन्य तरह से डरा-धमका कर लोगों से रुपए ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, कुशक गांव निवासी सतीश ने दी शिकायत में कहा है कि गांव के ही रहने वाले सत्यवान शर्मा ने भोले भाले ग्रामीणों को ठगने का धंधा चलाया हुआ है। शिकायत में पीडित ने करीब दस घटनाओं का जिक्र किया है, जिनमें सत्वान शर्मा ने विभिन्न बहानों से लोगों से लाखों रुपये की वसूली की है। शिकायत में कहा है कि सत्यवान शर्मा ने पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर उससे 1 लाख 23 हजार रुपए ऐंठे थे। इसी तरह आरोपी ने कुशक गांव के ही सुनील के बेटे को फौज में भर्ती कराने के नाम पर 1...