अमरोहा, अक्टूबर 12 -- अमरोहा। सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रुपये हड़प लिए। उसके बाद दूसरे शहर में जाकर रहना शुरू कर दिया। न तो नौकरी ही लगवाई और न ही पैसे वापस किए। तकादा करने पर उल्टा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामला शहर के मोहल्ला मजापोता का है। यहां रहने वाले मोहम्मद आजम के मुताबिक मोहल्ला सराय कोहना में रहने वाले जाफर रजा से उसके अच्छे ताल्लुकात थे। मई 2024 में जाफर ने सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। बताया कि सिर्फ दो लाख रुपये का खर्च में आएंगे और तुम्हारी अच्छी नौकरी लग जाएगी। झांसे में आकर आजम ने जाफर को 1.45 लाख रुपये नकद तथा बाकी 55 हजार रुपये खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद जाफर ने शहर का अपना मकान बेच दिया और परिवार के साथ संभल जिले के कस...