आगरा, सितम्बर 6 -- सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव सुतेड़ी निवासी किसान से सात लाख रुपये की ठगी की गयी। आरोपितों ने किसान के बेटे और दामाद की भारतीय खाद्य निगम और डाकघर में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। इस मामले में थाना मलपुरा में अभियोग दर्ज किया गया है। गांव सुतैड़ी (थाना मलपुरा) निवासी रमेशचंद ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मथुरा जिले के बर का नगला मगोर्रा में रणवीर से उनकी रिश्तेदारी है। रणवीर के बेटे दिनेश ने खुद को एफसीआई में इंस्पेक्टर और दोस्त लखन को डाकखाने में अधिकारी बताया। तीनों ने रमेशचंद को झांसा दिया कि उसके बेटे रवि कुमार और दामाद कृपाल सिंह की सरकारी नौकरी लगवा देंगे। उनसे सन 2020 में सात लाख रुपये ले लिए। दोनों के ज्वाइनिंग लेटर थमा दिए। कृपाल और रवि ज्वाइनिंग ले...