बागपत, जुलाई 19 -- ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर शुक्रवार को डौला गांव निवासी अमित 71 लीटर गंगाजल लेकर पहुँचा और उसने भगवान आशुतोष पर हाजिरी जल चढ़ाया। अमित ने बताया कि उसने भगवान से मन्नत मांगी थी कि अगर उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो वह हरिद्वार से 71 लीटर गंगाजल लेकर आएगा। पिछले वर्ष उसकी नौकरी दिल्ली के सबदरगंज अस्पताल में लग गई इसलिये वह अपनी मन्नत पूरी करने के लिये 71 लीटर गंगाजल लेकर आया। मंदिर पहुँचने पर मंदिर समिति के लोगो ने अमित का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...