जयपुर, मई 23 -- राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई सरकारी भर्तियों पर उठे सवाल अब गंभीर खुलासों में तब्दील हो रहे हैं। बीते पांच वर्षों में हुई विभिन्न भर्तियों में पेपर लीक, डमी कैंडिडेट और फर्जी डिग्रियों जैसे संगीन मामलों के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर जांच के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में एसओजी (विशेष अभियोजन शाखा) की ओर से 6 जून 2024 को सभी सरकारी विभागों को आदेश जारी कर इन वर्षों में भर्ती हुए कर्मचारियों के दस्तावेजों की पुन: जांच के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान जब आवेदन फार्म, फोटो, हस्ताक्षर और परीक्षा कक्ष की वीडियोग्राफी का मिलान किया गया, तो सैकड़ों उम्मीदवार संदिग्ध पाए गए। इनमें से 297 मामलों में गड़बड़ियां पाई गईं, जबकि 65 मामलों में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। यह सभी आरोपी विभिन्न ...