नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- जैसे -जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सरकारी नौकरी पर क्रेडिट की लड़ाई भी तेज हो गई है। नीतीश सरकार ने अब विपक्ष को इस मुद्दे पर करारा जवाब देने का प्लान बनाया है। जिसके तहत साल 2020 से 2025 में जिनको भी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में नौकरी मिली है, उनको मुख्यमंत्री बधाई देंगे और उनकी लिस्ट जारी होगी। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही उन सभी लोगों की सूची सार्वजनिक करेगी जिन्हें हाल के वर्षों में सरकारी नौकरी दी गई है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं कि 17 महीने के कार्यकाल में हम लोगों ने 5 लाख नौकरियां दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश तो कहते थे कि अपने बाप के घर से नौकरी देगा, लेकिन ...