निज संवाददाता, अप्रैल 2 -- बिहार में बेरोजगारी से तंग एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला बिहारशरीफ जिले का है। यहां इस्लामपुर के उत्तरी मलबिगहा मोहल्ले में बेरोजगारी से तंग आकर मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखने के साथ करीब पांच घंटे का वीडियो भी बनाया था।मृतक के भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके छोटा भाई विपिन कुमार बीए पास करने के बाद से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लेकिन, सफलता नहीं मिलने के कारण कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में रह रहा था। मंगलवार को जब काफी देर तक वह कमरे से नहीं नहीं निकला तो मां उसके कमरे में खोजने गयी। कमरा अंदर से बंद था। काफी हल्ला करने के वाद भी कमरा नहीं खोला तो आसपास के लोगों के सहयोग से दरवाजा को तोड़ गया। भाई का शव फांसी के फंदे पर लटक...