संवाददाता, मई 30 -- यूपी के हाथरस में डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन दोस्तों से 9,28,650 रुपए की ठगी कर ली गई। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गोपाल नगर निवासी तीन दोस्त ठगी का शिकार हुए तो एक दोस्त इस मामले को लेकर साइबर थाने पहुंचा। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सासनी के गोपाल नगर निवासी सोनपाल सिंह पुत्र राकेश कुमार व उसके दोस्तों पर चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने डाक विभाग में नौकरी लगवाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि इस बात की जानकारी सोनपाल सिंह ने अपने मित्रों रोविश कुमार पुत्र काली चरन, विशाल पुत्र संतोष सिंह, दिलीप पुत्र श्यामबाबू को दी। जिस पर रोविश व दिलीप दोनों को लखनऊ बुला लिया और वहां पर शेखर स्वरुप थापक नाम का व्यक्ति मिला। जिसने अपना एक आधार क...