मेरठ, अक्टूबर 29 -- मेडिकल थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी विभाग में तैनात लैब टेक्नीशियन पर करीब 35 लाख रुपये ठगने का आरोप है। आरोपी की पहचान बुनियाद खान पुत्र इकबाल खान निवासी जाकिर हुसैन कॉलोनी, लोहियानगर के रूप में हुई है। बता दें कि आरोपी ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। प्रार्थी पंकज पुत्र राजवीर से बीडीओ पद पर भर्ती कराने के नाम पर 15 लाख रुपये और अन्य लोगों से करीब 20 लाख रुपये हड़प लिए। नौकरी न मिलने पर जब पीड़ितों ने पैसे मांगे तो आरोपी फरार हो गया। सोमवार को एक पीड़ित ने आरोपी को मेडिकल कॉलेज परिसर में पकड़ लिया, जिसके बाद अन्य पीड़ित भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरो...