वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 22 -- यूपी के गोरखपुर के शाहपुर इलाके के एक युवक को उत्तराखंड में सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सुधीर कुमार मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने ऊधम सिंह नगर के डीएम का फर्जी हस्ताक्षर करके वसूली की थी। गिरोह में शामिल एक आरोपी खुद को लिपिक बताकर फोन पर लगातार बात करता था, जिससे युवक को भी यकीन हो गया था कि उसकी नौकरी लगने वाली है, लेकिन बाद में सब फर्जी मिला। इसके बाद शाहपुर थाने में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश चल रही थी। बिछिया के रहने वाले अभिषेक तिवारी ने 2024 में दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अभिषेक के मुताबिक उसके पिता विनोद कुमार से उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर निवासी सुधीर कुमार मिश्र ने जान पहचान की। वह एक शादी में आए थे और फिर वहीं सुधीर से मुलाकात हुई। सुधीर ने उसके...