नई दिल्ली, जून 30 -- मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPTRANSCO) ने युवाओं के लिए शानदार अवसर पेश किया है। कंपनी ने जूनियर इंजीनियर, सबस्टेशन अटेंडेंट, प्लांट अटेंडेंट, लाइन अटेंडेंट और अन्य पदों पर कुल 633 रिक्तियों के लिए आधिकारिक भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने B.Tech/B.E, LLB, डिप्लोमा या ITI की पढ़ाई पूरी कर रखी है, वे इस सुनहरे मौके का लाभ उठा सकते हैं।कितनी होगी सैलरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार mptransco.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और वेतनमान भी तय किया गया है। जहां असिस्टेंट इंजीनियर और लॉ ऑफिसर को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक का वेतन मिलेगा, वहीं जू...