प्रयागराज, सितम्बर 24 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों को बंधक बनाकर वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नैनी की एडीए कॉलोनी स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस को किराए पर लेकर गिरोह का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने मंगलवार देर रात गेस्ट हाउस पर छापा मारकर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक झारखंड व शेष आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने 25 युवकों को भी मुक्त कराया। आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 13 मोबाइल, दो आईडी कार्ड व अन्य प्रपत्र और एक कार बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, राजस्थान के खोहरी थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं निवासी गोपीचंद्र ने मंगलवार को एडीए कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में गिरोह संचालन की जानकारी दी। गोपीचंद्र को भी आरोपियों ने बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर 26 हजार...