पटना, जुलाई 28 -- बिहार पुलिस मुख्यालय ने दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव की नियोजित शिक्षिका पत्नी रिंकु कुमारी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है। इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) कुंदन कृष्णन ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि खगौल थाना में दर्ज एक कांड के अनुसंधान की समीक्षा में पता चला है कि सरकारी कार्य में रहते हुए भी रिंकु कुमारी विजय कंस्ट्रक्शन नाम फर्म में 11 नवंबर 2017 से पार्टनर हैं, और इस फर्म के माध्यम से व्यवसाय कर रही हैं। सरकारी सेवा में रहते हुए इनके द्वारा व्यवसायिक कार्य किया जाना बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली और आचरण संहिता के प्रावधानों के प्रतिकूल है। इसको देखते हुए अनुरोध किया गया है कि पटना जिले के कोथवा मुसहरी में नियोजित शिक्षिका रिंकु कुमारी के विरुद्ध ज...