जहानाबाद, अगस्त 8 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुकुल विद्यालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा की कलाइयों पर राखी बांधी। जदयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार के द्वारा बेटियों एवं बहनों के लिए कई उल्लेखनीय योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण की व्यवस्था की है। जीविका के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। बेटियों की पढ़ाई में किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं हो इसके लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना, समेत कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। पढ़ने के लिए मैट्रिक पास करने के बादRs.1...