जयपुर, अप्रैल 20 -- राजस्थान में चल रही विभिन्न सरकारी भर्तियों में बेरोजगार युवाओं का रुझान जबरदस्त देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां सरकार लगातार नौकरियों की घोषणाएं कर रही है, वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवा हर मौके को अंतिम मौका मानकर आवेदन करने में जुटे हुए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, कंडक्टर, एनएचएम और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में 19 अप्रैल तक ही लाखों की संख्या में आवेदन सामने आ चुके हैं। कंडक्टर भर्ती 2025 के तहत अभी तक 63,808 बेरोजगारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 रखी गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की यह भर्ती लंबे समय बाद निकली है, जिस कारण युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। परिवहन विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- ...