देहरादून, सितम्बर 8 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून सीजन खत्म होते ही पुनर्निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए। सोमवार को कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में प्रदेश के सभी डीएम के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग की सडकों को भी जल्द से जल्द दुरूस्त करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पुनर्निर्माण कार्य, पर्यटन और जनसुविधाओं से जुड़े विषयों पर सिलसिलेवार समीक्षा की। कहा कि बरसात समाप्त होते ही मरम्मत और पुनर्निर्माण के कार्यों के लिए पूरे प्रदेश में प्रशासनिक मशीनरी एक्टिव मोड में कार्यरत रहे। प्रदेश में जब तक बारिश जारी है, तब तक राहत सामग्री और सूख...