अररिया, जून 11 -- अररिया/रानीगंज, हिन्दुस्तान टीम। पिछले माह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क पर मक्का सुखाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि सड़क पर मक्का सुखाने वालो को जागरूक करें कि वे सड़क पर मक्का न सुखाएं और मक्का सुखाने वाले लोगों के मक्के को जब्त कर लिया जायेगा। लेकिन इस निर्देश की अनदेखी कर रानीगंज क्षेत्र में धड़ल्ले से सड़कों पर मक्का सुखाया जाता है। सड़क पर मक्का सुखाने के कारण आये दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहें है। सरकारी निर्देश के बाबजूद भी लोग मक्का सुखाने से परहेज नहीं कर रहे है। किसान मक्के को सड़क के आधे से अधिक हिस्से पर फैलाकर रखते हैं और बगल में पत्थर, लकड़ी आदि के बोल्डर रख देते है। जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। किसानों के द्वारा सड़क पर मक्का सुखाना शुरू कर दिया ...