अररिया, दिसम्बर 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जिले के हजारों शिक्षकों ने विगत एक जनवरी एवं एक मार्च को विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान दिया तथा उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त हुआ इसके बावजूद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि सितंबर 2025 तक इन शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ प्रदान नहीं किया गया। अक्टूबर माह में वेतन संरक्षण के आधार पर वेतन का भुगतान तो किया गया, लेकिन इससे पूर्व के लगभग नौ माह का एरियर आज भी शत-प्रतिशत शिक्षकों को प्राप्त नहीं हो पाया है, जिससे शिक्षकों में भारी निराशा व्याप्त है। जबकि राज्य सरकार द्वारा दो माह पूर्व ही एरियर भुगतान से संबंधित स्पष्ट आदेश जारी किया जा चुका है, इसके बावजूद अब तक भुगतान नहीं होना शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये को दर्शाता है। समय पर एरियर भुगतान नहीं होने ...