रुडकी, जनवरी 19 -- रुड़की, संवाददाता। नारसन ब्लॉक की ग्राम पंचायत निजामपुर में पंचायत निधि से बनाई गई नाली को तोड़कर दो ग्रामीणों द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया। इस संबंध में अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम विकास अधिकारी विपिन ने बताया कि ग्राम पंचायत निजामपुर में वर्ष 2024-25 के दौरान नाली का निर्माण कराया गया था। नाली का उद्देश्य गांव में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था करना था, ताकि बरसात के समय जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो। आरोप है कि गांव निवासी विभु और यशपाल ने उक्त नाली को तोड़ दिया और उसके ऊपर अपनी दीवार बना ली। इससे पंचायत की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...