बाराबंकी, दिसम्बर 28 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना के भनवापुर मजरे अंबौर गांव में सरकारी नल पर पानी भरने की विवाद में विपक्षी ने घर में घुसकर मां बेटे को पीट दिया। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भनवापुर मजरे अंबौर गांव निवासी चंद्रावती पत्नी अमरेश कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर की शाम उनका लड़का अंशु सिंह पड़ोस में रहने वाले संपत राम के घर के सामने लगे सरकारी नल पर पानी भरने गया था। विपक्षी राजू अंकित ने पानी भरने से मना किया और गालियां देने लगे। मना करने पर विपक्षी करने के लिए दौड़े तो अंशु घर में घुस गया विपक्षी घर में घुस आए और अंकों को पीटने लगे बचाने गई चंद्रावती को भी विपक्षियों ने पीटा। शोर गुल सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी द...