बदायूं, जनवरी 14 -- बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सतेती इंच्छा पट्टी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। गांव में सरकारी नल के पास लगे लोहे के बिजली पोल में अचानक करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आने से युवक अजीत कुमार राठौर पुत्र पुष्पेंद्र सिंह अचेत हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए ले गए, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी नल के आसपास लोगों का रोजाना आना-जाना रहता है और लोहे के बिजली पोल में करंट आना गंभीर लापरवाही का नतीजा है। यदि समय रहते युवक को इलाज न मिलता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की कि गांव में ल...