आदित्यपुर, जून 28 -- ग़म्हरिया आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से पिछले कई सालों से निशुल्क पौधे का वितरण किया जा रहा है। 20 सालों में अभी तक ढाई लाख से भी ज्यादा पौधे का वितरण किया जा चुका है। यह जानकारी आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने दी। उन्होंने बताता कि पौधा वन विभाग की नर्सरी से उचित मूल्य देकर लिया जाता था। पूर्व में पौधे की कीमत 5, 10 एवं 15 रुपए तक था। लिहाजा संस्था को पैसे देकर नर्सरी से लेने में परेशानी नहीं होती थी। इधर, अचानक सरकारी नर्सरी में एक पौधे की कीमत 30 रुपए तक हो जाने के कारण पौधा वितरण में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पौधा का वितरण ग्रामीण क्षेत्र में ही ज्यादा किया जाता है। उन्होंने वन विभाग एवं सरकार से पौधे की कीमत कम करने की मांग की है, ताकि पर्यावरण संरक्षण में लोग आगे बढ़कर काम कर सकें। ...