देहरादून, सितम्बर 2 -- सरकारी राशन की दुकानों पर मिल रहे नमक एक बार फिर चर्चाओं में है। लोग नमक में रेत मिले होने की शिकायत कर रहे हैं। कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोग सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो और पोस्ट डाल रहे हैं, जो नमक पर सवाल उठा रहे हैं। इधर, राशन डीलर कुछ दिन पहले ही मंत्री और अफसरों से मिलकर कह चुके हैं वह आगे नमक नहीं बेचेंगे। सरकारी नमक को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। जुलाई महीने में उत्तरकाशी जिले में सप्लाई होने वाला नमक विकासनगर के एक गोदाम में मिला था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, लेकिन अब नमक की गुणवत्ता को लेकर अलग-अलग जिलों से शिकायतें सामने आई हैं। लोगों ने ऑन कैमरा इस नमक को पानी में घोलकर साबित करने का प्रयास किया कि नमक में रेत है। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक ऐसे नमक की कोई सैंपलिंग नहीं की गई है...