रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सस्ते राशन में मिलने वाले सरकारी नमक से कथित तौर पर रेत निकलने के आरोपों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया है। वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिलेभर में कार्रवाई करते हुए कुल 34 सैंपल भरकर जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजे हैं। जिला अभिहीत अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा ने बताया कि इससे पहले रुद्रपुर क्षेत्र की दुकानों से पांच नमूनों को एकत्र किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...