देवघर, दिसम्बर 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर से शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जिले में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के प्रति किसानों को जागरूक करने उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर 2025 से धान खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में किसान बिचौलियों के झांसे में नहीं आएं और सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में ही उचित समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करें। साथ ही धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए देवघर जिला अंतर्गत 42 पैक्सों का चयन किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिले को धान क्रय का लक्ष्य तीन लाख क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस वर्ष किसानों से क्रय किए जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रू...