बाराबंकी, सितम्बर 13 -- बाराबंकी। बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरदरी में चार साल पहले भूमि गाटा संख्या 1105 में दर्ज चारागाह की भूमि पर विनोद कुमार ने गेहूं की फसल बोई थी। तत्कालीन लेखपाल साकेत रावत ने विनोद कुमार को नोटिस दिया। उन्होंने गांव के राकेश गोस्वामी, नील कमल, प्रवेश कुमार, राजेंद्र पाल और पंकज दीक्षित की मौजूदगी में फसल की नीलामी की। लेखपाल ने कहा था कि धनराशि सरकारी कोष में जमा की जाएगी। ग्राम प्रधान शिवा मिश्र ने एसीजेएम न्यायालय में याचिका दायर की। उन्होंने बताया कि नीलामी की धनराशि न तो सरकारी कोष में जमा की गई और न ही तहसील में इससे जुड़ा कोई रिकॉर्ड मिला। ग्राम प्रधान ने तहसील और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने लेखपाल साकेत रावत समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी...