सिद्धार्थ, मई 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत संसरी में विकास कार्यों में बरती गई अनियमितता संबंधी शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया सरकारी धन के गबन, नियम विरुद्ध भुगतान में सेक्रेटरी के दोषी पाए जाने पर डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। जांच में 1.69 लाख गबन, आठ लाख नियम विरुद्ध भुगतान की पुष्टि हुई थी। बीते दिनों सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (तकनीकी) नित्यानंद की ओर बढ़नी के ग्राम पंचायत संसरी में शिकायती पत्र की जांच की गई थी। ग्राम पंचायत में आरआरसी सेंटर का शेड निर्माण के लिए सामग्री व कंसलटिंग इंजीनियर का मानदेय 1350 रुपये के अतिरिक्त शेड निर्माण के लिए 49800 रूपये का भुगतान रिजेक्ट होने के साथ ही स्थलीय सत्यापन में छाजन कार्य नहीं होना पाया गया। सकीरा के घर से हुल्लुर के घर तक सीसी रोड मरम्मत कार्य के मा...