हापुड़, अप्रैल 26 -- भाजपा युवा मोर्चा द्वारा हापुड़ बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सुखविंदर सोम शामिल हुए। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे गिनाए। मुख्य वक्ता एवं पउप्र के अध्यक्ष सुखविंदर सोम ने बताया कि देश में अब वन इलेक्शन वन नेशन की बहुत आवश्यकता है। सरकार की प्रशासन मशीनरी व धन का बहुत दुरुपयोग देश के विभिन्न चुनाव में होता है। देश को अब एक राष्ट्रीय एक चुनाव की प्रणाली पर आना होगा। जिलाध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने सभी से वन नेशनल वन इलेक्शन पर सहमति मांगी, जिसपर सभी ने एकमत से सहमति जताई। इस मौके पर जिला महामंत्री अंकुर सिरोही, मोह...