फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कायमगंज ब्लाक के बिलहा ग्राम पंचायत में सरकारी धन के दुरुपयोग में एक और ग्राम विकास अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरा दी गयी है। जिला विकास अधिकारी एसके के तिवारी ने निलंबन आदेश जारी करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को अपने कार्यालय में संबद्ध किया है। जांच खंड विकास अधिकारी को दी गयी है। कायमगंज की विधायक डॉ.सुरभि के पत्र के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने जांच समिति का गठन कर जांच करायी थी। इसमें सरकारी धन का दुरुपयोग पाया गया था। जबकि जिला मजिस्ट्रेट की ओर से पहले ही प्रधान अरविंद कुमार को बर्खास्त किया जा चुका है और ग्राम विकास अधिकारी मुनीश कुमार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव गंगवार को भी निंलंबित किया जा चुका है। सरकारी धन के दुरुपयोग में दोषी पाये गये एक और ग्राम विकास अधिकारी कमल कुमार ...