हरदोई, जुलाई 13 -- हरदोई। संडीला विकास खंड की ग्राम पंचायत पहतोइया में प्रधान राकेश कुमार व सचिव मुकेश यादव के साथ अन्य सचिवों पर विकास कार्य के लिए आवंटित धनराशि का दुरुपयोग करने, सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बना कर विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने एवं फर्जी भुगतान करने का परिवार दर्ज करवाया गया है। दर्ज परिवाद में पशुचर, चकरोड़ व ग्राम समाज की भूमि पर खड़े 205 यूकेलिप्टिस के पेड़ों को कटवाने एवं बेंच कर अपनी जेब भरने की शिकायत की जांच की मांग की गई है। परिवाद में निर्वाचित 11 सदस्यों को बैठकों में आमंत्रित न कर मनमानी करने, खुली बैठक न करने, फर्जी प्रस्तावों से कार्ययोजना तैयार करने की जांच की मांग भी की गई है। मामले में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये के फर्जी भुगतान, दबंगई से लोगों के खेतों में सड़क बनाने, फर्जी खातों पर मनरे...