सिद्धार्थ, मई 3 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत संसरी में विकास कार्यों में बरती गई अनियमितता संबंधी शिकायत की जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए हैं। जांच में 1.69 लाख रुपये के गबन, आठ लाख रुपये के नियमविरुद्ध भुगतान की पुष्टि एडीपीआरओ की ओर से डीपीआरओ को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में हुई है। डीपीआरओ के निर्देश पर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (तकनीकी) नित्यानंद की ओर से बढ़नी ब्लॉक की ग्राम पंचायत संसरी में शिकायती पत्र की जांच की गई। ग्राम पंचायत में आरआरसी सेंटर के शेड निर्माण के लिए सामग्री और कंसल्टिंग इंजीनियर के मानदेय के लिए 51160 रुपये का भुगतान किया गया, पर कंसल्टिंग इंजीनियर के मानदेय 1350 रुपये के अतिरिक्त शेड निर्माण के मद में 49800 रुपये का भुगतान निरस्त हुआ है। स्थलीय सत्यापन में छाजन स्तर पर पिलर व दीवार...