गौरीगंज, जून 25 -- अमेठी। बाजार शुकुल ब्लाक की ग्राम पंचायत इक्काताजपुर निवासी सुरजीत यादव ने पूर्व ग्राम प्रधान मंजू देवी के खिलाफ डीएम से ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में सरकारी धन के अनियमितता का आरोप लगाया था। इस पर डीएम ने कई अधिकारियों की जांच कराया। जांच आख्या रिपोर्ट में पूर्व प्रधान दोषी पाई गई है। छह बिंदुओं पर हुई जांच में 5 लाख, 13 हजार 400 सौ रुपये के सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। इसके अलावा कई और मामले में अनियमितता मिली है। इस पर डीएम संजय चौहान ने कड़ा रुख अपनाते हुए पूर्व ग्राम प्रधान मंजू देवी से एक पक्ष में साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। तय समय पर जवाब न देने पर आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान को खंड विकास अधिकारी के जरिए नोटिस उपलब्ध करा...