हापुड़, फरवरी 17 -- नगर पालिका भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कदम उठा रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूल कर नगर के विकास में लगाया जा सके। लेकिन नगर पालिका के एक लिपिक ने पानी का कनेक्शन दिलाने के लिए रसीदें जारी कर दी। जिसके बाद इन रसीदों की धनराशि 53 हजार रुपये को अपने पास रख लिया और कार्यालय में जमा नहीं किया। जब उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन नहीं हुए तो उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को मामले की शिकायत की थी। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद लिपिक ने पालिका राजकोष में 53 हजार रुपये की धनराशि को जमा कर दिया। एक कनेक्शन धारक ने शिकायत कर बताया था कि उन्होंने लिपिक जितेंद्र कुमार को पानी का कनेक्शन लेने के लिए एक हजार की रसीद कटवाई थी। लेकिन एक साल बाद भी धनराशि जमा नहीं की गई है। जबकि उपभोक्ता बार-बार नगर पालिका के चक्क...